अफगान उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के कार्यालय पर हमले में 20 लोगों की मौत, 50 घायल

डीएन ब्यूरो

उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के कार्यालय पर रविवार को हुए एक हमले के दौरान कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

उपराष्ट्रपति प्रत्याशी का कार्यालय
उपराष्ट्रपति प्रत्याशी का कार्यालय


काबुल: उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के कार्यालय पर रविवार को हुए एक हमले के दौरान कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने सोमवार को बताया कि राजधानी काबुल में ग्रीन ट्रेंड कार्यालय में हुए हमले में करीब 50 अन्य लोग घायल हो गए। रहीमी ने बताया कि इमारत के अंदर छह घंटे तक कई बंदूकधारी रहे जिन्हें सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

यह भी पढ़ें: रूस के कमचटका प्रायद्वीप में भूकंप के झटके

कार्यालय में हमला

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

उन्होंने बताया कि हमलावरों का संभावित निशाना उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व खुफिया प्रमुख अमरुल्लाह सालेह थे। उन्हें इमारत से निकाल कर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इमारत के अंदर से करीब 85 नागरिकों को बचाया गया। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान विद्रोही और इस्लामिक स्टेट समूह दोनों राजधानी में सक्रिय हैं और पूर्व में वहां हमले कर चुके हैं। (भाषा)










संबंधित समाचार