पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हमला ; एक पुलिस अधिकारी, तीन आतंकवादी मारे गए

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस गश्ती वाहन पर हमले के बाद हुई मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकी मारे गए और एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीन आतंकवादी मारे गए
तीन आतंकवादी मारे गए


पेशावर:  पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस गश्ती वाहन पर हमले के बाद हुई मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकी मारे गए और एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती दक्षिण वजीरिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले के दराजींदा इलाके में गश्ती ड्यूटी पर तैनात वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई, जिसके बाद एक घंटे से अधिक समय तक मुठभेड़ हुई।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन हमलावरों को मार गिराया गया।

उसने बताया कि स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी भेजे गए हैं। हमलावरों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है।

 










संबंधित समाचार