आतिशी ने दिल्ली सरकार से वित्तपोषित डीयू के 12 कॉलेज में ‘अनियमितता’ को लेकर केंद्र को लिखा पत्र

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र को पत्र लिखकर उसे दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 12 कॉलेज में पायी गई ‘अनियमितता’ से अवगत कराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी


नयी दिल्ली:  दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र को पत्र लिखकर उसे दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 12 कॉलेज में पायी गई ‘अनियमितता’ से अवगत कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने कई गंभीर अनियमितताओं और प्रक्रियागत चूक पर गौर किया है, जिनका संबंध सार्वजनिक खजाने के सैकड़ों करोड़ रुपये से है।’’

यह भी पढ़ें | दिल्ली में जारी रहेगा सौंदर्यीकरण का काम, G20 के सफल आयोजन पर आतिशी ने लोगों को दी बधाई

मंत्री ने कहा कि ये कॉलेज सीधे डीयू से संबंद्ध हैं, इसलिए वे कोष के विवेकपूर्ण इस्तेमाल को लेकर दिल्ली सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं हैं।

आतिशी ने सुझाव दिया कि 12 कॉलेज को आपस में मिलाकर इन्हें दिल्ली सरकार के अधीन लाया जा सकता है या केंद्र उन्हें पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले सकता है और उस स्थिति में दिल्ली सरकार उन्हें धन देना बंद कर देगी। इस मामले में फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें | Electric Vehicle: केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को बाइक टैक्सी के रूप में अनुमति देने की दिल्ली सरकार की योजना










संबंधित समाचार