एथर एनर्जी ने उतारा 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिये कीमत और फीचर्स

डीएन ब्यूरो

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में प्रवेश स्तर का इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल 450एस उतारा है। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में प्रवेश स्तर का इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल 450एस उतारा है। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बेंगलुरु की कंपनी ने अपनी मौजूदा उत्पाद श्रृंखला भी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ पेश की है।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

एथर एनर्जी ने बयान में कहा, 450एस में बैटरी क्षमता 2.9 किलोवाट घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम क्षमता 115 किलोमीटर और अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

बयान के अनुसार, मौजूदा मॉडल 450एक्स में अब 115 किलोमीटर क्षमता वाले स्कूटर की कीमत 1.37 लाख रुपये और 145 किलोमीटर क्षमता वाले स्कूटर की कीमत 1.44 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें | Delhi: डिवाइडर से टकराया स्कूटर, दो किशोरों की मौत,जानिए पूरा मामला

एथर एनर्जी के सह-संस्थाक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने कहा, ‘‘आज अपनी नई श्रृंखला को पेश करने के बाद अब हमारे पास 450 मंच में तीन विभिन्न कीमत श्रेणियों में तीन उत्पाद हैं। इससे हम ज्यादा खरीदारों तक पहंच सकेंगे।’’










संबंधित समाचार