बीजापुर में CRPF और नक्सलियों की मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान घायल

डीएन ब्यूरो

बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां CRPF और नक्सलियों की मुठभेड़ में भारतीय सेना के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

शहीद हुए CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट
शहीद हुए CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को बीजापुर में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेट शहीद हो गए है और एक जवान घायल हो गया है। इस बात की जानकारी बस्तर आईजी ने दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक CRPF और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई थी। नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़  CRPF 168 बटालियन के सैनिक शामिल थे। ये जंगल बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 

यह भी पढ़ें | Jharkhand: चतरा में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़, दो जवान शहीद

इस बात जानकारी देते हुए बस्तर आईजी पी सुंदराज ने कहा कि बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ CRPF 168 बटालियन की हुई। इस मुठभेड़ में CRPF 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए और एक जवान भी घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि CRPF टीम पुतकेल के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी। इसी  दौरान अचानक से नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान CRPF के असिस्टेंट कमांडेट शहीद हो गए है और एक जवान घायल हो गया है। 

यह भी पढ़ें | Crime in Chhattisgarh: बीजापुर में बड़ी वारदात, नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले असिस्टेंट कमांडेंट एस. बी तिर्की झारखंड के रहने वाले थे। वहीं इस मामले को लेकर बीजापुर एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।  फिलहाल पुलिस इस इलाके को घेरकर सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। 










संबंधित समाचार