

यूपी के अयोध्या में सड़क हादसे में विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की मौत हो गई। वह अयोध्या से लखनऊ के तरफ जा रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
अयोध्या: जनपद के थाना पटरंगा क्षेत्र के हाईवे चौकी के पास सड़क हादसे में विधानसभा के विशेष सचिव 52 वर्षीय बृजभूषण दुबे (Brijbhushan Dubey) की मौत हो गई। वह अयोध्या से लखनऊ (Lucknow) के तरफ जा रहे थे। वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन में चली गई। हादसे में उनका पुत्र गंभीर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बृजभूषण दूबे निवासी सुरेखा खास थाना पैक़ोलिया जनपद बस्ती के रहने वाले हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गुरुवार रात 12:30 बजे वह अपने बेटे कृष्णा उर्फ राजा दुबे के साथ अयोध्या (Ayodhya) से लखनऊ जा रहे थे। बेटा कृष्णा गाड़ी चला रहा था। रोजा गांव चीनी मिल के पास वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई।
सीओ का बयान
इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से गाड़ी टकरा गई। सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस (Patranga Police) ने गंभीर रूप से घायल विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे और कृष्णा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बेटे कृष्णा को चोट आई है। सीओ आशीष नागर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।