यूपी से भाजपा MLA की विधानसभा सदस्यता रद्द, बच्ची से रेप में सजा के बाद एक्शन

उत्तर प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सजा के ऐलान के बाद भाजपा विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 December 2023, 12:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये गये भाजपा विधायक रामदुलार गोंड के खिलाफ विधानसभा सचिवालय ने बड़ा एक्शन लिया है। सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामदुलार की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। 

रामदुलार को अदालत ने 15 दिसंबर को दुष्कर्म के मामले में 25 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। न्यायालय के आदेश के बाद रामदुलार की सदस्यता स्वतः समाप्त हो गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने अब अधिसूचना जारी करके दुद्धी सीट को 15 दिसंबर से पद रिक्त घोषित कर दिया है।

विधानसभा की ओर से सीट रिक्त घोषित करने की सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को भी भेज दी है। अब निर्वाचन आयोग की ओर से दुद्धी सीट पर उप चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी।

नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी करार दिये गये रामदुलार गोंड को अदालत ने 15 दिसंबर को 25 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाने के साथ दस लाख रुपये जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने पर दोषी विधायक को तीन वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 

रामदुलार गोंड के खिलाफ नवंबर 2014 में म्योरपुर थाने में नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म मामले की सुनवाई एमएपी-एमएलए कोर्ट में शुरू हुई और कोर्ट ने अब इस पर फैसला सुनाते हुए दोषी को सजा का ऐलान किया।

Published : 
  • 23 December 2023, 12:24 PM IST

Related News

No related posts found.