Delhi Politics: '...वोटर्स का कटवाया जा रहा नाम', भाजपा पर बरसी AAP, लगाए गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के सात विधानसभा इलाकों से भाजपा ने साजिश करके 22 हजार से ज्यादा वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राघव चड्ढा और मनीष सिसोदिया (फोटो- सोशल मीडिया)
राघव चड्ढा और मनीष सिसोदिया (फोटो- सोशल मीडिया)


नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा में भाजपा द्वारा साजिश करके 'आप' के वोट काटने के आरोप लगाए हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 'आप' के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के सात विधानसभा इलाकों से भाजपा ने साजिश करके 22 हजार से ज्यादा वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी है।

राघव चड्ढा ने कहा कि चुनाव आयोग भी अन्य सभी राजनीतिक दलों को अंधेरे में रखकर वोट काटने की कार्रवाई कर रहा है। चड्ढा ने तुगलकाबाद विधानसभा के आंकड़े को सामने रखते हुए कहा कि तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लालकुआं इलाके के बूथ नंबर 117 पर 1,337 वोट हैं। इस बूथ पर 556 लोगों के वोट काटने की एप्लीकेशन दी गई है। इसमें भी 554 लोगों के वोट कटवाने की एप्लीकेशन भाजपा के दो लोगों ने दी है।

यह भी पढ़ें | MLA अब्दुल रहमान ने दिया AAP से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के इस गैरकानूनी काम में चुनाव आयोग का साथ देना बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समेत लाखों शहीदों ने अपनी जान देकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई और जनता को वोट डालने का अधिकार दिलाया। अब भाजपा लोगों से वोट डालने का अधिकार छीनकर संविधान और बाबा साहेब के विजन की हत्या कर रही है।

केजरीवाल ने भी लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें | Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

उधर, 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि शाहदरा में भाजपा पदाधिकारी ने 11 हजार वोट काटने के लिए चुनाव आयोग को अर्ज़ी दी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने चोरी छिपे वोट काटना शुरू किया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि जनकपुरी में 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट और तुगलकाबाद में 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2435 वोट काटने का आवेदन दिया है। ऐसे ही कई विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजारों वोट काटने के लिए आवेदन दिया है।










संबंधित समाचार