असम के प्रसिद्ध मानस राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य, जानिये कब से पर्यटकों का करेंगे स्वागत

डीएन ब्यूरो

असम के बक्सा जिला स्थित मानस राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य को एक अक्टूबर से दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मानस राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य
मानस राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य


बक्सा: असम के बक्सा जिला स्थित मानस राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य को एक अक्टूबर से दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। 

विश्व विरासत सूची में शामिल इस राष्ट्रीय उद्यान को पांच जून को मानसून की वजह से बंद किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान को पर्यटकों के लिए दोबारा खोलने के अवसर पर बाहबाड़ी रेंज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, राष्ट्रीय उद्यान को दोबारा खोलने का फैसला मौसम पर निर्भर करेगा।

यह राष्ट्रीय उद्यान रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी, एक सींग वाले गैंडों, तेंदुओं, डॉलफिन, लपांडा, सुनहरे लंगूर आदि के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर चिड़ियों की कुल 450 प्रजातियों की पहचान की गई है।










संबंधित समाचार