असम : अलग-अलग घटनाओं में दो हाथियों की मौत

असम में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई वहीं एक अन्य मामले में हाथी के एक बच्चे की गहरे नाले में गिरने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 November 2023, 8:19 PM IST
google-preferred

तेजपुर/जोरहाट: असम में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई वहीं एक अन्य मामले में हाथी के एक बच्चे की गहरे नाले में गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, सोनितपुर जिले के बेहाली में ट्रेन ने हाथी को टक्कर मार दी, जबकि हाथी के बच्चे की मौत जोरहाट के मरिआनी में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन विभाग के अधिकारी बिस्वजीत डोले ने बताया कि हाथी के पांच महीने के बच्चे की मंगलवार को सुबह मरिआनी के रंगाजन इलाके में जंगल लाइन के नाले में गिरने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हाथी का यह बच्चा, 40 से 50 हाथियों के एक झुंड का हिस्सा था, जो खाने की तलाश में नजदीकी गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य से आया था।

डोले ने बताया कि क्षेत्र में बाड़ लगाने के लिए चाय बागान अधिकारियों ने नाला खोदा हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि वहीं एक अन्य घटना में सोमवार रात को बेहाली के समीप गुवाहाटी जा रही एक ट्रेन ने एक हाथी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हाथी खाने की तलाश में पास के ही एक जंगल से बाहर आया था।

अधिकारियों के मुताबिक, घटना की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में सोमवार रात को रेल पटरी पार कर रहे तीन हाथियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

घटना राज्य के उत्तरी क्षेत्र में स्थित बुक्सा टाइगर रिजर्व के नजदीक राजाभातखावा वन की है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजाभातखावा-कालचीनी खंड, जहां यह हादसा हुआ, वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए टक्कर का पता लगाने वाली प्रणाली (आईडीएस) के दायरे में नहीं आता है।

अधिकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त की है, जब एक खाली मालगाड़ी अलीद्वारपुर से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी।

Published : 
  • 28 November 2023, 8:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement