Assam: मादक पदार्थों के साथ तीन संदिग्ध गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों से लाए थे प्रतिबंधित सामग्री

असम में अलग-अलग अभियानों में मादक पदार्थों के साथ तीन संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2024, 12:36 PM IST
google-preferred

असम: मादक पदार्थ तस्करी का एक और मामला असम से सामने आया है। जहां तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि राज्य में अलग-अलग अभियानों में तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, तीनों मामलों में, मादक पदार्थ पड़ोसी राज्यों से लाए गए थे। करीमगंज पुलिस ने दो लाख याबा टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि याबा टैबलेट भारत में अवैध हैं क्योंकि उनमें मेथामफेटामाइन होता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची-2 में आता है। जोरहाट और गोलाघाट पुलिस ने 358 ग्राम हेरोइन जब्त की और एक संदिग्ध को पकड़ा।

उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि पिछले दो दिन में असम पुलिस राज्य में मादक पदार्थों के तस्करों पर करारा प्रहार करने में सक्षम रही और अनगिनत युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करीमगंज पुलिस के एक अन्य अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 1.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।

Published :