असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 12वीं कक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने वाले 35,770 छात्रों को स्कूटर बांटे

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं और 75 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बृहस्पतिवार को स्कूटर वितरित किए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 December 2023, 8:05 AM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं और 75 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बृहस्पतिवार को स्कूटर वितरित किए।

साहित्यकार और भाषाविद् डॉ. बाणीकांत काकति की याद में 2023 स्थापित इस पुरस्कार योजना के तहत 35,770 छात्रों को दोपहिया वाहन बांटे गये।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार  इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना राज्य सरकार की प्रतिबद्धताओं में से एक रहा है।

Published : 
  • 1 December 2023, 8:05 AM IST

Advertisement
Advertisement