Asian Shooting Championship 2024: एशियाई शूटिंग महासंघ ने की चैंपियनशिप 2024 के डेट्स की घोषणा

एशियाई निशानेबाजी परिसंघ (एएससी) की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक कोटा स्थानों के साथ एएससी चैंपियनशिप 2024 के लिए मेजबान संघों की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 July 2022, 11:30 AM IST
google-preferred

हॉली (कुवैत): एशियाई निशानेबाजी परिसंघ (एएससी) की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक कोटा स्थानों के साथ एएससी चैंपियनशिप 2024 के लिए मेजबान संघों की घोषणा की।

एशियाई राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी 11-24 फरवरी तक इंडोनेशिया निशानेबाजी संघ करेगा, जहां पेरिस ओलंपिक के लिए 16 एशियाई महाद्वीपीय कोटा स्थान दांव पर होंगे। (वार्ता) 

Published : 
  • 27 July 2022, 11:30 AM IST