ACB ने रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने राजस्थान पुलिस के एक एएसआई को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने राजस्थान पुलिस के एक एएसआई को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि बारां जिले के थाना छिपाबड़ोद में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रमेश चंद को 5000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | Jaipur:रिश्वत ले रहा पटवारी गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में आज से 11वें डिफेंस एक्सपो का आयोजन, स्वदेशी हथियारों की रहेगी धूम

यह भी पढ़ें | रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का सहायक

शिकायत के अनुसार एएसआई ने परिवादी व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज मारपीट के मुकदमे में से परिवार के लोगों का नाम हटाने की एवज में यह रिश्वत ली। इससे पहले भी वह 70 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। पहले इस मामले की जांच एएसआई रमेश चंद ही कर रहा था लेकिन अब जांच छबड़ा के क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं। आरोप है कि वह अब सीओ छबड़ा के रीडर के लिए 5000 रुपये मांग रहा था। ब्यूरो की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)










संबंधित समाचार