ईरानी ट्रॉफी: चोटिल जडेजा हुए शेष भारत टीम से बाहर,एक बार फिर से अश्विन की हुई वापसी

चोट की वजह से घरेलू क्रिकेट से दूर चल रहे अश्विन एक बार फिर से मैदान में वापसी करने को तैयार हैं। अश्विन को आगामी ईरानी ट्रॉफी के लिए चोटिल जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2018, 3:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: चोट की वजह से देवधर ट्रॉफी न खेल पाने वाले अश्विन एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है। ईरानी ट्रॉफी में उन्हें स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा की जगह शेष भारत में टीम में शामिल किया गया है। आप को बता दे कि जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव है इस वजह से जडेजा विदर्भ के खिलाफ होने वाले मैच में वो हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वही खुद भी चोट की वजह से घरेलू क्रिकेट से दूर होने वाले अश्विन आराम के बाद एक बार फिर से मैदान में वापसी कर रहे रहे रहें है। रणजी ट्रॉफी विजेता टीम विदर्भ 14 से 18 मार्च तक नागपुर में शेष भारत के खिलाफ उतरेगी।  

बीसीसआई ने इस मैच के शेष भारत की टीम ने  रणजी में अच्छा करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। रणजी में शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु ईश्वरन को भी शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है।

शेष भारत टीम : करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरम, आर. सामंथ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के.एस. भारत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सिंह और अतित सेठ।

No related posts found.