डांसर हर्षिता दहिया हत्याकांड, पुलिस ने गठित की जांच टीम

डीएन ब्यूरो

हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया की दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पानीपत के डीएसपी देश राज ने कहा कि डांसर हर्षिता दहिया हत्या की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। हत्याकांड की जांच जारी है, जल्द ही इस मामलें में कुछ नये खुलासे होंगे।

 गायिका व डांसर हर्षिता दहिया (फाइल फोटो)
गायिका व डांसर हर्षिता दहिया (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया की दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हर्षिता हरियाणा के पानीपत में अपना शो खत्म कर दिल्ली स्थित नरेला अपने घर लौट रहीं थीं। इस दौरान दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रुकवाई। घटना मंगलवार की है।

वेगन आर कार में अपने साथियों के साथ सवार हर्षिता को चार गोली मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि घटना से एक घंटा पहले ही हर्षिता को गोली मारने की धमकी दी गई थी।

हर्षिता ने मौत से कुछ देर पहले ही अपने फेसबुक एकाउंट पर लाईव होकर धमकी मिलने की बात भी कही थी। उसने कहा था कि वह इन धमकियों से डरने वाली नहीं है और इसके कुछ देर बाद ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हर्षिता दहिया अब तक रागिनी के 7 एलबम लॉन्च कर चुकी थीं। हर्षिता सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली थीं, हालांकि पिछले कुछ समय से वह नरेला में रह रहीं थी। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, वहीं दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।

पानीपत के डीएसपी देश राज ने कहा कि डांसर हर्षिता दहिया हत्या की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। हत्याकांड की जांच जारी है, जल्द ही इस मामलें में कुछ नये खुलासे होगे। 
 










संबंधित समाचार