डांसर हर्षिता दहिया हत्याकांड, पुलिस ने गठित की जांच टीम
हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया की दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पानीपत के डीएसपी देश राज ने कहा कि डांसर हर्षिता दहिया हत्या की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। हत्याकांड की जांच जारी है, जल्द ही इस मामलें में कुछ नये खुलासे होंगे।