नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने दिया इस्तीफा

नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने मंगलवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

Updated : 1 August 2017, 3:52 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने मंगलवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। नीती आयोग के वाइस चेयरमैन के रूप में पनगढ़िया 31 अगस्त तक यहां काम करेंगे।

रविंद पनगढ़िया के इस्‍तीफा देने के सही कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पनगढ़िया ने अपने इस फैसले से पीएमओ को भी अवगत करा दिया है। अरविंद, भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री और कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे। इससे पहले अरविंद एशियन विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री थे।

यह भी पढ़ें: कानपुर: मजदूर संघ के अधिवेशन में नीति आयोग की विफलता पर उठे कई सवाल

बता दें कि अरविंद पनगढ़िया को प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष के तौर पर चुना था। उनकी पहचान दुनिया के सबसे अनुभवी अर्थशास्त्री में होती है।अरविंद को भारत सरकार के नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है।

Published : 
  • 1 August 2017, 3:52 PM IST

Related News

No related posts found.