कानपुर: मजदूर संघ के अधिवेशन में नीति आयोग की विफलता पर उठे कई सवाल

डीएन संवाददाता

कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में भारतीय मजदूर संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन चल रहा है। बता दें कि इस अधिवेशन में नीति आयोग की विफलता पर कई सवाल उठाए गए।

मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह
मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह


कानपुर: भारतीय मजदूर संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन  कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में चल रहा है। बता दें कि यह अधिवेशन 47 साल बाद आयोजित किया गया।

केन्द्रीय मंत्री बंगारू दत्रात्रेय ने अधिवेशन का शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सभा के दूसरे अधिवेशन के बाद एक बार फिर कानपुर को यह गौरव प्राप्त हुआ है।

आज दूसरे दिन डायनामाइट न्यूज़ की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह से इस बारे में बातचीत की। अधिवेशन में यहां 26 राज्यों से जन प्रतिनिधि, 44 महासंघ के सभी प्रतिनिधि और 5300 यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

नीति आयोग की विफलता पर उठे सवाल

डायनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि सरकार उन लोगो द्वारा निर्देशित हो रही है जो सामान्य लोगों से अलग है और जिनके पास वास्तविक भारत के बारे में कोई जानकारी नही है। केंद्र सरकार नीति आयोग की विफलता पर ध्यान नही दे रही है। नीति आयोग का संचालन सही ढंग से नही किया जा रहा है साथ ही लोगों को कागज़ी ज्ञान दिया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ का मानना है कि नीति आयोग बड़े औद्योगिक घरानों की कठपुतली बन कर रह गया है।










संबंधित समाचार