Arvind Kejriwal: रिहाई के बाद CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने
शुक्रवार शाम को जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को आडे़ हाथों लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक (AAP convenor) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार शाम को जेल (Jail) से रिहा (Released) हो गए है। जेल से छूटने के बाद उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की दुवाओं के फलस्वरुप में आज जेल से बाहर आया। मै सही था इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। मेरी ताकत अब सौ गुना ज्यादा बढ़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने भावुक होकर कहा कि मेरे खून का एक एक कतरा देश के लिए है।
यह भी पढ़ें |
अरविंद केजरीवाल को Bail मिलने पर अखिलेश यादव का बयान आया सामने
जेल से बाहर आते ही गरजे सीएम केजरीवाल
दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था।
भाजपा पर लगाया जेल में डालने का आरोप
केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे।
लेकिन आज मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती।
केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं। जो देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं।