

आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने सीएम की कुर्सी से इस्तीफे के बाद शीश महल खाली करने का भी फैसला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकारी आवास (CM House) भी खाली (Vacate) करेंगे। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं (Facilities) भी छोड़ देंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बुधवार को बताया कि केजरीवाल के लिए उपयुक्त आवास की तलाश की जा रही है। एक बार यह तय हो जाने के बाद वह और उनका परिवार सरकारी आवास से बाहर चले जाएंगे। उन्होंने निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।
संजय सिंह ने यह भी कहा कि केजरीवाल जी का कहना है कि अब ईश्वर ही मेरी रक्षा करेंगे। मैं घर छोड़ूंगा। बीजेपी (BJP) जो कर रही है वह सभी आपके सामने है. पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है लेकिन केजरीवाल ने हौसले से जवाब देने का काम किया है। आप सोचिए कि अगर केजरीवाल नहीं होंगे तो दिल्ली का क्या होगा, मुफ्त शिक्षा और इलाज कौन देगा, आपको सोचना होगा।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सारी सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे @ArvindKejriwal जी | Important Press Conference |
— AAP (@AamAadmiParty) September 18, 2024
संजय सिंह ने कहा कि सरकारी आवास छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल को कौन सा बंगला मिलेगा, यह तय नहीं हो पाया है। संजय सिंह ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से केजरीवाल को नया ठिकाना कहीं न कहीं मिल ही जाएगा।
बीजेपी पर भी निशाना
राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि केजरीवाल अगले कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे और जनता की अदालत में जाएंगे। दिल्ली की जनता केजरीवाल जैसे ईमानदार नेता को फिर से ईमानदारी का प्रमाणपत्र देकर और उन्हें भारी बहुमत से सीएम बनाकर भाजपा की साजिशों का जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के खिलाफ ‘साजिश रचने’ और उन्हें ‘झूठे आरोपों’ में जेल में डालने के लिए भाजपा से नाराज है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता केजरीवाल को फिर से भारी बहुमत से जिताएगी।
3 महीने तक का होता है समय
बता दें कि सीएम पद छोड़ने से बाद कोई भी नेता 3 महीने तक मुख्यमंत्री आवास में रह सकता है। यह समय काफी होता है। अरविंद केजरीवाल को जो सरकारी आवास मिला है वह सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड पर है। कुछ समय पहले इसका रिनोवेशन कराया गया था जिसके बाद बीजेपी ने जमकर निशाना साधा था। इस मामले की जांच एलजी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपी थी।
जानकारी के अनुसार आतिशी फिलहाल मथुरा रोड स्थित एक बंगले में रहती हैं। अब माना जा रहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते वह सीएम आवास में शिफ्ट हो सकती हैं। हालांकि दिल्ली में फिलहाल कोई सीएम हाउस नहीं है। इससे पहले 1993 में इसी आवास को मुख्यमंत्री आवास बनाया गया। बाद में 3 मोती लाल नेहरू मार्ग के बंगले को सरकारी आवास बनाया गया।