Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में लगायी झाड़ू, आतिशी बोलीं- सीएम का वजन 4.5 KG घटा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गये अरविंद केजरीवाल के दिन की शुरूआत तिहाड़ में झाड़ू लगाने से हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल ने जेल में लगाया झाड़ू
केजरीवाल ने जेल में लगाया झाड़ू


नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले में इन दिनों न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है। बुधवार को केजरीवाल ने तिहाड़ में अपने दिन की शुरूआत सेल में झाड़ू लगाने से की। दूसरी तरफ आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि ईडी की गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को सूत्रों ने बताया कि ईडी की गिरफ्तारी के बाज न्यायिक हिरासत में भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में अपने कक्ष को झाड़ू से साफ करने के साथ अपने दिन की शुरुआत की।

सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल में सभी विचाराधीन कैदियों को अपनी कोठरी की सफाई खुद करनी होगी। 

दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि गिरफ़्तारी के बाद से अब तक,अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है। 

आतिशी ने एक्स पर लिखा “अरविंद केजरीवाल एक severe diabetic हैं। स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घण्टे लगे रहते थे। गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है। आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है।“

आतिश ने आगे लिखा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ़ नहीं करेगा…

दूसरी तरफ तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल बिल्कुल स्वस्थ है। तिहाड़ के डॉक्टर्स ने उनकी सेहत को लेकर कोई चिंता जाहिर नहीं की है। वो अपना डेली रुटीन का काम कर रहे हैं, खाना भी खा रहे हैं।










संबंधित समाचार