Arvind Kejriwal: तिहाड़ के लिए घर से निकले केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे राजघाट

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था और 2 जून को सरेंडर करने के कहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 June 2024, 3:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने पर आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। वह अपने आवास से निकल चुके हैं। वह राजघाट और हनुमान मंदिर जाएंगे। फिर पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद यहां से वह तिहाड़ के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में सरेंडर करने के लिए अपने आवास से निकल गए हैं। वह राजघाट जा रहे हैं। इसके बाद वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ के लिए निकलने से पहले अपने माता-पिता के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरेंडर पर  दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "हम सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने बाहर आकर चुनाव प्रचार किया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दिया। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता जेल जाने से नहीं डरता। केजरीवाल की तबीयत सही नहीं होने के बावजूद भी वह जेल जा रहे हैं।"

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था और 2 जून को सरेंडर करने के कहा था। हालांकि केजरीवाल इस जमानत अवधि को सात दिन और बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।

Published : 
  • 2 June 2024, 3:39 PM IST