Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, क्या CM को मिलेगी राहत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई


नई दिल्ली: जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट में दायर याचिका में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताया था। आज इसी मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल की याचिका सुनने योग्य नहीं है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवाल पर कई आरोप लगाए।

ईडी ने अपने हलफनामे में केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। जांच एजेंसी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया है।










संबंधित समाचार