Arvind Kejriwal: अन्ना हजारे का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के मामले पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान सामने आया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अन्ना हजारे और केजरीवाल (फाइल फोटो)
अन्ना हजारे और केजरीवाल (फाइल फोटो)


अहमदनगर (महाराष्ट्र): राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे का भी बयान सामने आया है। अन्ना के साथ लंबे आंदोलन के बाद ही केजरीवाल राजनीति में आये और आम आदमी पार्टी की स्थापना की। अब अन्ना ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी और अब वे गिरफ्तार हो गये।

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि मुझे दुख होता है कि केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी। केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी लिखी थी। मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और अब वो इसमें गिरफ्तार हो गए।

हजारे ने कहा कि केजरीवाल ने मेरे साथ काम किया और शराब के खिलाफ हमने आवाज़ उठाई थी। वो आज शराब नीति बना रहे हैं...इसका मुझे दुख हुआ...उनकी गिरफ्तारी उनकी कृति के कारण हुई है..."।

हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नए-नए हमारे साथ आए थे, तब मैंने कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए काम करना। लेकिन उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा।

उन्होंने कहा कि मैं अब उन्हें (केजरीवाल को) कोई सलाह नहीं दूंगा। कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे।










संबंधित समाचार