Arunachal Panchayat By-Election:अरुणाचल पंचायत उपचुनाव में खिला कमल , 39 ग्राम पंचायत और दो जिला परिषद सीटों पर हासिल की जीत

अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों और दो जिला परिषद सदस्य सीटों पर विजयी बनकर उभरी है, जिनमें से अधिकांश सीटों पर उसे निर्विरोध जीत मिली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2023, 12:23 PM IST
google-preferred

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों और दो जिला परिषद सदस्य सीटों पर विजयी बनकर उभरी है, जिनमें से अधिकांश सीटों पर उसे निर्विरोध जीत मिली है। एक अधिकारी ने बुधवार को पंचायत उपचुनाव परिणाम घोषित करते हुए यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्षी कांग्रेस ने जिला परिषद की पांच, जबकि एनपीपी ने एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नौ सीटों पर जीत हासिल की।

राज्य निवार्चन आयोग (एसईसी) के सचिव ने बताया कि राज्य के 23 जिलों की ग्राम पंचायत की कुल खाली 54 सीटों और जिला परिषद की दो सीटों में से जिला परिषद की एक और ग्राम पंचायत की पांच सीटों के लिए चुनाव हुये। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिये गये।

No related posts found.