

लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे वित्त मंत्री जेटली को सोमवार को बड़ी राहत मिली। दिल्ली के एम्स में जेटली की किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया।डॉक्टर्स ने जेटली की हालात सामान्य बताई हैं। पूरी खबर..
नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया। जेटली के ऑपेरेशन को लेकर जानकारी देते हुए एम्स की मीडिया एवं प्रोटोकॉल डिविजन की प्रमुख आरती विज ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की किडनी सफल प्रत्यारोपण किया गया हैं। वहीं जेटली और उनको किडनी दान करने वाले दोनों का स्वास्थ्य स्थिर और सामान्य हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी राज्यसभा चुनाव में नया मोड़, भाजपा ने 10 सीटों पर उतारे 11 उम्मीदवार
आप को बता दें कि जेटली काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे है। इसी वजह से बजट पेश करने के दौरान भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से उन्होंने बैठ कर बजट पेश किया था। इससे पहले 7अप्रैल को जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट होने की संभावना थी, लेकिन तब ये ऑपरेशन नहीं हुआ था।
No related posts found.