Breaking: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एम्स में ली अंतिम सांस, 9 अगस्त से थे भर्ती
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दोपहर 12.07 बजे दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 67 साल के अरुण जेटली को 9 अगस्त को AIIMS में भर्ती कराया गया था
Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) August 24, 2019
एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
अब ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है महंगा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
आज ही अरुण जेटली से मिलने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे। अरुण जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद से वापस लौट रहे हैं।