अरुणाचल के कांग्रेस विधायक का दावा- चीन की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों को किया अगवा

अरुणाचल प्रदेश से एक कांग्रेस विधायक ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि वहां के पांच लोगों को चीन की सेना ने अगवा कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट…

Updated : 5 September 2020, 12:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लद्दाख स्थित एलएसी पर भारत-चीन सेना के मध्य जारी तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। अरुणाचल से कांग्रेस के विधायक का दावा है कि चीन की सेना ने वहां की सीमा से पांच भारतीयों का अपहरण कर लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मचना स्वाभावाविक है।

मीडिया रिपोर्टों को मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा करते कहा है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। अपहृत किये गये पांचों लोग अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले की बताये जा रहे है। 

एरिंग ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है। चीन की सेना को जवाब दिया जाना चाहिए।

विधायक के इस दावे और घटना को लेकर अभी और ज्यादा विवरण का इंतजार किया जा रहा है। 
 

Published : 
  • 5 September 2020, 12:07 PM IST