महराजगंज: ARTO ऑफिस फिर विवादो में, फर्जी लाइसेंस को लेकर युवक का जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

जनपद का ARTO कार्यालय एक बार फिर विवादो में है। इस बार युवक ने कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 3 February 2024, 4:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद का संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) एक बार फिर विवादो में आ गया है। कार्यालय के बाहर युवक ने जमकर हंगामा काटा है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धनंजय गुप्ता नामक युवक लाइसेंस बनवाने आया था। किसी कारण विभाग द्वारा मना करने पर युवक आग बबूला हो गया और वहां मौजूद आरआई आर डी वर्मा से गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले को किसी तरह शांत किया गया।

इस मामले में ARTO कार्यालय द्वारा युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि युवक द्वारा फर्जी लाइसेंस बनवाने का दबाव डाला जा रहा था। मना करने पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

Published : 
  • 3 February 2024, 4:01 PM IST