Delhi: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद हुए अवैध शस्त्र

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 24 वर्षीय एक हथियार तस्कर को पांच अवैध पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 August 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 24 वर्षीय एक हथियार तस्कर को पांच अवैध पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर अनिल शर्मा मध्य प्रदेश के खरगोन का रहने वाला है और वह पिछले दो साल से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि नौ अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद घेवड़ा मोड़ के पास जाल बिछाया गया और शर्मा को पांच पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान शर्मा ने खुलासा किया कि उसने खरगोन से हथियारों की तस्करी शुरू की थी और हरियाणा के बहादुरगढ़ में उसके रिश्तेदार रहते हैं। वह नियमित रूप से इस जिले में आता-जाता था एवं उसी दौरान वह स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आया।

Published : 
  • 14 August 2023, 6:43 PM IST

Advertisement
Advertisement