APSC JE Recruitment: इंजीनियरिंग डिप्लोमा वालों के लिए नौकरियों की भरमार, जानिए पूरा अपडेट

इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारियों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: असम लोक सेवा आयोग(APSC) ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (apsc.gov.in) के माध्यम से इस भर्ती क लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 650 पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन तिथि
पंजीकरण प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होगी और 4 मार्च 2025 को समाप्त होगी।

आयु सीमा
1 जनवरी 2025 तक आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

पात्रता मापदंड
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग और योजना/निर्माण प्रौद्योगिकी में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

डिप्लोमा कोर्स नियमित कोर्स होना चाहिए। दूरस्थ शिक्षा पद्धति से प्राप्त डिप्लोमा कोर्स, चाहे किसी भी नाम से पुकारा जाए, पर विचार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया बाद में अधिसूचित की जाएगी, उसके बाद यदि आवश्यक हुआ तो शुद्धिपत्र/परिशिष्ट जारी किया जाएगा। आयोग किसी भी पद/पदों या सेवा/सेवाओं के संबंध में चयन के प्रावधान को विज्ञापित पद/पदों या सेवा/सेवाओं की स्थिति, संवर्ग और ग्रेड या प्राप्त आवेदनों की संख्या पर विचार करके तय करेगा।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 297.20, OBC/MOBC श्रेणी के लिए 197.20 और SC/ST/BPL/PwBD श्रेणी के लिए 47.20 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: