Sports Buzz: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए पहली बार ऑनलाइन मांगे जा रहे आवेदन

खेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन ई-मेल से मंगाए हैं। इस बार लॉकडाउन के कारण मई में आवेदन मांगे गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 5 May 2020, 7:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस साल के राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के लिए ई-मेल के जरिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों में देश का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और तेनजिंग नोर्गे साहसिक पुरस्कार दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 8 जून तक घर से काम करेंगे इस समिति के कर्मचारी 

राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के नामांकन की शुरुआत अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे मई तक बढ़ा दिया गया। देश भर में लगे लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है। नामांकन भेजने की अंतिम तारीख तीन जून है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल की इस टीम से संन्यास लेना चाहते हैं वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल

जानकारी के मुताबिक- मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को पत्र भेजकर कहा, “कोरोना वायरस के कारण देश भर में लागू हुए लॉकडाउन को देखते हुए नामांकन के लिए हार्ड कॉपी भेजने की जरुरत नहीं है। आवेदक नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर उसकी स्कैन कॉपी अंतिम तिथि से पहले भेज दें। अंतिम तिथि के बाद किसी भी नामांकन को स्वीकार नहीं किया जाएगा और मंत्रालय विलंब के लिए जिम्मेवार नहीं होगा।”

Published : 
  • 5 May 2020, 7:01 PM IST

Related News

No related posts found.