Apple: दिवाली के मौके पर टिम कुक ने किया बड़ा ऐलान

एपल सीओ टिम कुक ने दिवाली के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2024, 4:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एपल सीओ टिम कुक (Apple CO Tim Cook) ने भारत में हुई रिकॉर्ड कमाई, iPhone की बंपर बिक्री से उत्साहित होकर चार नए ऐपल स्टोर (Apple stores) खोलने का ऐलान किया है। भारत में फिलहाल ऐपल के दो ही Apple Store हैं। एक मुंबई में है, जबकि दूसरा दिल्ली के साकेत में है। भारत में ऑफिशियल ऐपल स्टोर खुलने के बाद से मार्केट प्रेजेंस बढ़ने की उम्मीद है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि भारत में एपल प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर्स पर मिलते हैं।

Apple CEO Tim Cook ने कहा कि हमने भारत में दो ऑफिशियल स्टोर्स खोले हैं और भारत के कस्टमर्स के लिए चार नए ऐपल स्टोर्स ओपन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

हालांकि ये चार नए एपल स्टोर्स भारत में कहां-कहां खुलेंगे फिलहाल ये साफ नहीं है। आने वाले समय में कंपनी इसका खुलासा कर सकती है। ऐपल स्टोर की लोकेशन के बारे में जैसे ही कुछ अपडेट आएगा हम आपको जरूर बताएंगे।

भारत में चार नए Apple Stores खुल जाने से कंपनी की लोकल प्रेंजेंस बढ़ेगी। क्योंकि लंबे समय तक भारत में एक भी ऐपल स्टोर नहीं था। आपको बता दें कि ऐपल ऑफलाइन मार्केट में दो तरह से बिक्री करता है।

भारत में अभी हैं दो ऐपल स्टोर

एक कंपनी का ऑफिशियल Apple Store होता है, जबकि दूसरा कंपनी के ऑथराइज्ड रिसेलर होते हैं। भारत में अब दो ऐपल स्टोर हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ऐपल ऑथराइज्ड स्टोर पर ही डिपेंडेंट रहते हैं।   

Apple के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) टिम कुक ने कंपनी की आय की जानकारी देते हुए कहा कि हमने अमेरिका, यूरोप तथा शेष एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, फ्रांस, ब्रिटेन, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में सितंबर तिमाही के रेवेन्यू रिकॉर्ड दर्ज किए। हम भारत में जो उत्साह देखने को मिला उससे हमने ये बड़ा फैसला लिया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/