एम3 चिप्स के साथ एप्पल मैकबुक प्रो भारत में सात नवंबर से होंगे उपलब्ध

एप्पल के नए मैकबुक प्रो लैपटॉप तथा आईमैक, एम3 चिपसेट के साथ सात नवंबर से भारत सहित 27 देशों में उपलब्ध होंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 12:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एप्पल के नए मैकबुक प्रो लैपटॉप तथा आईमैक, एम3 चिपसेट के साथ सात नवंबर से भारत सहित 27 देशों में उपलब्ध होंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कृत्रिम मेधा के इस्तेमाल से गेमिंग, मनोरंजन पेशेवरों और हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो की आवश्यकता वाले अन्य क्षेत्रों पर नजर रखते हुए नेक्स्ट जनरेशन जीपीयू आर्किटेक्चर और तेज सीपीयू के साथ तीन एम 3 चिपसेट मॉडल जारी करने की घोषणा की।

कंपनी ने 14 तथा 16 इंच डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो लैपटॉप के साथ दो मॉडल क्रमशः 1.69 लाख रुपये और 2.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर जारी किए हैं।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ ग्राहक नए मैकबुक प्रो को सोमवार 30 अक्टूबर से एप्पल इंडिया स्टोर और अमेरिका सहित 27 देशों तथा क्षेत्रों में एप्पल स्टोर ऐप पर ऑर्डर कर सकते हैं। सात नवंबर से यह एप्पल स्टोर पर उपलब्ध होंगे और एप्पल अधिकृत ‘रिसेलर’ इसकी बिक्री कर पाएंगे।’’

No related posts found.