घुघली में मनरेगा कार्यों का एपीओ ने किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश

महराजगंज के घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बारीगांव में कुलावों का खुदाई कार्य मनरेगा से इसलिए कराया जा रहा है ताकि जरूरतमंदों की दीवाली ठीक से मन सके। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली में खंड विकास अधिकारी ने गुलो कुलावों की खुदाई का कार्य मनरेगा के तहत कराने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया है कि मनरेगा का यह कार्य केवल ऐसे जरूरतमंदों को दें, जिन्हें वास्तव में काम की जरूरत हो। इसी क्रम में बारीगांव में चल रहे गुलो कुलावों का कार्य चल रहा है। बुधवार को एपीओ ने कार्य का निरीक्षण कर मजदूरों से बातचीत कर उनकी स्थिति भी जानी। 

ये भी रहे मौजूद 
मनरेगा एपीओ उत्कर्ष कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि बीडीओ के निर्देश पर निरीक्षण किया गया। खुदाई के अलावा साफ सफाई कार्य भी मनरेगा के तहत ही कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। बडी नहर से कृषि सिंचाई हेतु नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

अधिक भूमि की सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित होने के साथ ही इससे किसान भी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामनिवास सिंह, रोजगार सेवक साधना त्रिपाठी, ग्रामसभा की मेठ रंजना सिंह आदि मौजूद रहे।