दिल्ली हिंसा पर बोले सीएम केजरीवाल, AAP कार्यकर्ता होगा दोषी तो..

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा के कारण 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों के लिए राहत के कई ऐलान किए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

प्रेसवार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल
प्रेसवार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल


नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और यदि आम आदमी पार्टी(आप) का कोई आदमी दोषी पाया जाता है तो उसे दुगनी सजा मिले।

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में हिंसा थमी, अब तक 34 लोगों की मौत 

साथ ही कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की राहत राशी दी जाएगी, घायलों को किसी भी निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज का पूरा खर्च सरकार के वहन करने का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को दिया मेमोरेंडम, की अमित शाह के इस्तीफे की मांग

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपया तुरंत और नौ लाख रुपए की राशि दस्तावेज प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जायेगी। घायलों को भी दो-दो लाख रुपए की मदद की जायेगी। संवाददाता सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वासथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे।










संबंधित समाचार