अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू से कहा, केंद्र से प्राप्त राहत को स्वीकार करें

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को पर्याप्त राहत प्रदान की गई है, लेकिन आश्चर्यजनक बात है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस बात को स्वीकार नहीं किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर


हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को पर्याप्त राहत प्रदान की गई है, लेकिन आश्चर्यजनक बात है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस बात को स्वीकार नहीं किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर ने यहां एक समारोह से इतर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचल प्रदेश से बहुत लगाव है और उन्होंने राज्य को एम्स, आईआईआईटी, राष्ट्रीय राजमार्ग, केंद्रीय विश्वविद्यालय और रेलवे जैसे संस्थान दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को झूठे आरोप लगाने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए और देखना चाहिए कि संकट के दौरान उन्होंने लोगों के लिए क्या किया है।

मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को राम मंदिर उद्घाटन के लिए अयोध्या में आमंत्रित किया गया है केवल उन्हें ही जाना चाहिए, क्योंकि 22 जनवरी को एक व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए अयोध्या जाने की व्यवस्था की जाएगी और भविष्य मेंभी लोगों को अयोध्या जाने का मौका दिया जाएगा।










संबंधित समाचार