टीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की अनुमति संबंधी याचिका पर सरकार और सुन्नी वक्फ बोर्ड से जवाब तलब

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने यहां स्थित भगवान शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने की अनुमति देने के आग्रह वाली याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार तथा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से बृहस्पतिवार को जवाब मांगा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भगवान शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर
भगवान शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर


लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने यहां स्थित भगवान शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने की अनुमति देने के आग्रह वाली याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार तथा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से बृहस्पतिवार को जवाब मांगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खंडपीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 18 जुलाई तय की है।

न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की पीठ ने हिंदू महासभा द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया।

याचिकाकर्ता ने निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें स्थल पर प्रार्थना करने से मना किया गया था।

भगवान शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर दरअसल लखनऊ की मशहूर टीले वाली मस्जिद के बगल में स्थित है।

 










संबंधित समाचार