

नोएडा में फेस-वन थानाक्षेत्र के हरौला गांव में एक महिला द्वारा तीन दिन पूर्व आत्महत्या करने के सिलसिले में उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
नोएडा: नोएडा में फेस-वन थानाक्षेत्र के हरौला गांव में एक महिला द्वारा तीन दिन पूर्व आत्महत्या करने के सिलसिले में उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शांति देवी ने थाने में आज रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी कविता की 2 वर्ष पूर्व मुकेश महतो से शादी हुई थी और शादी के समय से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि उनके उत्पीड़न के चलते कविता ने तीन दिन पूर्व आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। कविता की मां ने उसके पति मुकेश, सास कांति, ससुर धनेश्वर, ननंद संगीता, तनु और ऋतु सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
No related posts found.