Uttar Pradesh: आजम खां को एक और बड़ा झटका,हाथ से निकल गई रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन का पट्टा सरकार द्वारा निरस्त किए जाने के बाद उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आजम खां को एक और बड़ा झटका
आजम खां को एक और बड़ा झटका


रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन का पट्टा सरकार द्वारा निरस्त किए जाने के बाद उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

उप जिलाधिकारी (सदर) निरंकार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विभाग को एक पत्र जारी हुआ है जिसमें आजम खां के जौहर ट्रस्ट द्वारा अनियमितता के कारण उसका पट्टा निरस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय एक समिति गठित की थी। समिति ने सरकार के पत्र के मद्देनजर यह निर्णय लिया था कि जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक को रामपुर पब्लिक स्कूल भवन को खाली करने एक नोटिस जारी किया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में 15 फरवरी को नोटिस जारी किया गया और भवन खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है।

गौरतलब है कि रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान के सरकारी भवन को तत्कालीन सपा सरकार ने आजम खां के जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये वार्षिक के हिसाब से 99 साल के लिए पट्टे पर दिया था।










संबंधित समाचार