इन कारोबारियों के लिए 56 करोड़ की सहायता का ऐलान, पढ़ें पूरी डिटेल
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंदू पत्ता तोड़ने वाले और इससे संबंधित व्यापार करने वाले आठ लाख से अधिक लोगों के लिए 56 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंदू पत्ता तोड़ने वाले और इससे संबंधित व्यापार करने वाले आठ लाख से अधिक लोगों के लिए 56 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, फसल वर्ष 2022 के तीसरे चरण में केंदू पत्ते तोड़ने वाले लगभग 7.75 लाख कामगारों को 25 प्रतिशत बोनस तथा पत्ता बांधने वाले कामगारों और अस्थाई कामगारों को पांच प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा पहुंचीं ममता बनर्जी, बृहस्पतिवार को नवीन पटनायक से हो सकती है मुलाकात
इस विज्ञप्ति में बताया गया कि केंदू पत्ता तोड़ने वाले और इससे संबंधित व्यापार करने वालों को कुल 56.23 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि 2022 फसल वर्ष में पहले चरण में पत्ता तोड़ने वाले प्रत्येक कामगार को एक हजार रुपये और पत्ते बांधने वाले कामगारों को 1500 रुपये दिए गए थे। इसके तहत 83 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
यह भी पढ़ें |
दो मंत्रियों के इस्तीफे, मंत्रिमंडल में तीन पद रिक्त, जानिये इस राज्य का नया सियासी गणित
इसमें बताया गया है कि इसी तरह दूसरे चरण के तहत 111.21 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। 2022 में कुल 250 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।