Anna Hazare: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर क्या बोले अन्ना हजारे

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के रविवार को सीएम से इस्तीफे के फैसले के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2024, 8:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सीएम पद से इस्तीफे (Resignation) के ऐलान के बाद दिल्ली में सियासी माहौल गरमा गया है। सीएम (CM) केजरीवाल के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है तो वहीं समाज सेवक अन्ना हजारे (Anna Hazare) का बड़ा बयान (Statement) सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल से सियासत (Politics) में पैर रखने के लिए कतई मना कर दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अन्ना हजारे ने अपने अंदाज में कहा कि मैंने केजरीवाल से पहले ही कह दिया था कि राजनीति में मत जाओ। यह दलदल है फंस जाओगे। समाज की सेवा (Service to Society) करो बहुत बड़े आदमी बनोगे। 

अन्ना हजारे ने दी प्रतिक्रिया

आज जो होना था वह हो गया
उन्होंने कहा कि कई साल तक हम लोग साथ में थे। उस समय मैंने बार-बार कहा की राजनीति में नहीं जाना। समाज सेवा आनंद देती है। आनंद बढाओ, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और आज जो होना था वो हो गया। उनके दिल में क्या है मैं क्या जानू?

जनता के आदेश पर सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। 

उन्होंने कहा कि मुझे कानूनी अदालत से न्याय मिला, अब मुझे जनता की अदालत से न्याय मिलेगा। मैं जनता के आदेश के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।