Maharajganj News: आशा सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान समारोह, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 18 March 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में चेयरमैन राकेश जायसवाल सहित सभासद जेपी गौड उपस्थित रहे।

आशा सम्मेलन का आयोजन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय मिशन के तहत आशा सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में शासन की योजना, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर लाभान्वित कराने का उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को विशिष्ट अतिथि सीएमओ श्रीकांत शुक्ला व चेयरमैन राकेश जायसवाल सभासद जेपी गौड ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कई को किया गया सम्मानित

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी में प्रथम पुरस्कार रागिनी सिंह बभनी द्वितीय पुरस्कार किरण कुमारी सौरहा से तृतीय पुरस्कार पवन कुमार कमहारिया को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एएनएम में प्रथम नजमा, शीला तुलसी, रीना देवी, रमिता, विजय लक्ष्मी,आदि को पुरस्कार सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

आशा में प्रथम पुरस्कार प्रभावती देवी मटिहनवा द्वितीय पुरस्कार आशा गुप्ता मटिहनवा तीसरा पुरस्कार जानकी देवी गोपालपुर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। संगिनी में प्रथम पुरस्कार अनीता प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार रीता यादव, तृतीय पुरस्कार त्रिवेणी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत राकेश जयसवाल, सभासद मनोज जायसवाल, अधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, डॉक्टर निरंजन अग्रहरि, डॉक्टर आफरीन कबीर के फार्मासिस्ट मुरलीधर पांडे, राजेश त्रिपाठी, वेद प्रकाश अग्रहरि, बीसीपीएम विनोद कुमार भारती, गणेश सिंह देवेंद्र कनौजिया, चंद्र प्रकाश चौधरी, अनवर हुसैन, संतोष कुमार सहित सैकड़ों आशा मौजूद रहे।

Published : 
  • 18 March 2025, 7:33 PM IST