Ankita Murder Case: स्पेशल कोर्ट के पास भेजा गया अंकिता सिंह का केस, जानिये पूरा मामला

झारखंड के दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है। अंकिता सिंह का केस अब स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2022, 10:17 AM IST
google-preferred

दुमका: झारखंड के अंकिता हत्याकांड के दोनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं लगाई गई हैं। पहले मृतका अंकिता सिंह को बालिग माना गया था, लेकिन गुरुवार को आई रिपोर्ट के आधार पर उसे बालिग मानकर दोनों आरोपियों शाहरुख और उसके दोस्त नईम उर्फ छोटू पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ दी गई हैं।

अंकिता सिंह की पोस्टमार्ट रिपोर्ट दुमका पुलिस को भेज दी गई है। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम रांची स्थित रिम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग में किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक रिपोर्ट में यह भी आया है कि ज्यादा ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया। इस वजह से उसकी मौत हुई।

यह भी पढ़ें: दुश्मनी से ज्यादा खौफनाक निकला एकतरफा प्यार, इनकार पर 12वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला

अंकिता हत्याकांड केस में एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंकिता के केस को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी यानी सीजेएम दुमका से स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया।

ये था मामला

दुमका में रहने वाली 15 साल की अंकिता सिंह पर 23 अगस्त को जानलेवा हमला हुआ। आरोपी शाहरुख और नईम ने अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आनन-फानन में अंकिता को रांची के रिम्स में इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।