Crime News: दुश्मनी से ज्यादा खौफनाक निकला एकतरफा प्यार, इनकार पर 12वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला

एकतरफा प्यार से जुड़ा एक बेहद खौफनाक मामला झारखंड के दुमका से सामने आया है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने एक 12वीं की छात्रा को उससे बात न करने पर जिंदा जला दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 29 August 2022, 12:12 PM IST
google-preferred

दुमका (झारखंड): एकतरफा प्यार से जुड़ा एक बेहद खौफनाक मामला झारखंड के दुमका से सामने आया है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने एक 12वीं की छात्रा को उससे बात न करने पर जिंदा जला दिया। हादसे के बाद पीड़ित लड़की को दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से  उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। मामले के संज्ञान आते ही नगर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया। ये घटना 23 अगस्त की है, जिंदगी के साथ 5 दिन तक जंग लड़ने बाद सोमवार को अंकिता दम तोड़ दिया। 

ये है मामला

दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ले का रहने वाला युवक शाहरुख उसी मोहल्ले की अंकिता से एकतरफा प्यार करता था। शाहरुख हमेशा अंकिता को फोन पर बात करने के लिए कहता था, जिसे अंकिता नकार देती थी। अंकिता का ये इनकार शाहरुख को अच्छा नहीं लगा। 

फिर वो 23 अगस्त को सुबह चार बजे अंकिता के घर में घुस गया और उस पर पैट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। जब तक अंकिता नींद खुलती तब तक पुरी तरह से आग के लपेटों से वह घिर चुकी थी। उसने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और आंगन में रखे पानी से भरे बाल्टी को अपने ऊपर उड़ेला। लेकिन फिर भी अंकिता जल रही थी।  इस दौरान वक्त अंकिता के दादा-दादी, उसके पिता और उसका छोटा भाई मौजूद था। 

अंकिता की चीख सुन कर उसके परिवार वालें भी जाग गए और कम्बल लपेटकर आग बुझाया लेकिन तब तक अंकिता बुरी तरह जल चुकी थी। आनन-फानन में अंकित को दुमका मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालात को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां अंकिता ने 5 दिन बाद सोमवार को दम तोड़ दिया। 

अंकिता की मौत से जतना में आक्रोश 

अंकिता की मौत के बाद से ही आक्रोशित लोग सड़क पर निकल आये और दुमका टॉवर चौक जाम दिया। बीच रोड पर लोग अंकिता को न्याय दिलाने की मांग करने लगे। अंकिता की मौत के बाद से जनता इतना आक्रोश है कि कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता की अर्थी को घर से निकाला गया। बेतिया घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में दुमका के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

अंकिता की मौत के बाद अधिकारियों का कहना है कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। एसपी ने बताया कि इस संबंध में जितने ठोस सबूत मिले है और डाईंग डिक्लेरेशन में पीड़िता ने जो भी बताया है, उसके आधार पर आरोपी को कैपिटल पनिशमेंट जैसे फांसी की सजा दिलाना ही हमारा मकसद रहेगा।
 

Published : 
  • 29 August 2022, 12:12 PM IST

Advertisement
Advertisement