महराजगंज में पिटाई से नाराज परिजनों संग गांव वालों ने डीएफओ कार्यालय घेरा, घंटो एसडीओ के कमरे में छिपे रहे रेंजर

बीती रात रेंजर द्वारा अपने ही सहकर्मी के साथ मारपीट के मामले में नाराज ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय घेर कर रेंजर को बुलाने की मांग की। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2024, 8:08 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पकड़ी रेंजर अनुराग आनंद पर अपने ही सहकर्मियों को पीटने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सहकर्मियों के नाराज परिजन बृहस्पतिवार की दोपहर डीएफओ कार्यालय का घेराव कर रेंजर को बुलाने की मांग करने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोगों का गुस्सा देख एसडीओ अनुराग तिवारी के कार्यालय में लगभग 30 मिनट तक छिपे रहे।कार्यालय पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

इसके बाद काफी मशक्कत से ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर रेंजर अनुराग आनंद पर कार्रवाई करने के सहमति से वापस भेजा गया। इस संबंध में एसडीओ अनुराग तिवारी ने बताया कि जांच करवाई जा रही है। यदि रेंजर दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।

Published :