Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग, 6 फायर टेंडर मोके पर

विशाखापत्तनम में रविवार तड़के एक प्लास्टिक की गेंद बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2023, 1:24 PM IST
google-preferred

विशाखापत्तनम: विशाखापत्तनम में रविवार तड़के एक प्लास्टिक की गेंद बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हालांकि, अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम (एपीआईआईसी) जोन में स्थित एवरग्रीन पॉलिमर कंपनी में शनिवार और रविवार की दरमियानी देर रात करीब दो बजे आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशाखापत्तनम के पुलिस उपायुक्त-दो के. आनंद रेड्डी ने  बताया, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब एक ‘ऑपरेटर’(संचालक) ने प्लास्टिक के अवशेषों को हटाने के लिए आग लगाई।’’

पुलिस ने बताया कि छह दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।