आंध्र: अनकापल्ली की फार्मा कंपनी में लगी आग

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में मेट्रो केम फार्मा कंपनी में मंगलवार सुबह आग लग गई। यह घटना राज्य के अनकापल्ली जिले के परवाड़ा के जवाहरलाल फार्मा शहर में हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

अनकापल्ली (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में मेट्रो केम फार्मा कंपनी में मंगलवार सुबह आग लग गई। यह घटना राज्य के अनकापल्ली जिले के परवाड़ा के जवाहरलाल फार्मा शहर में हुई। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आज तड़के आग लग गई, जब एटीपी सॉल्वेंट केमिकल के खाली ड्रम, जिन्हें साफ करके एक जगह पर रखा गया था, में आग लग गई। हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों ने इसे देखा और अग्निशमन विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया। अनकापल्ली अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण स्वामी ने कहा, "सुबह तड़के कंपनी में एटीपी सॉल्वेंट केमिकल के खाली ड्रम, जिन्हें साफ करके एक जगह पर रखा गया था, में आग लग गई। कंपनी के कर्मचारियों ने इसे देखा और अग्निशमन विभाग के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।" घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। आंध्र: अनकापल्ली की फार्मा कंपनी में आग लगी; कोई हताहत नहीं, कोई घायल होने की खबर नहीं