Attack on Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह पर मोकामा में जानलेवा हमला, सोनू-मोनू गिरोह ने की फायरिंग, दोनों तरफ से 60-70 राउंड चली गोलियां

मोकामा से पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की है। गैंगवार में घटना को अंजाम दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2025, 7:14 PM IST
google-preferred

मोकामा: बड़ी खबर बिहार से जहां बाहुबली अनंत सिंह पर जानलेवा हमला किया गया हैं। 60-70 गोलियां चलीं। हमले में अनंत सिंह बाल-बाल बचे। अनंत सिंह हेमजा गांव में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। तभी कुख्यात सोनू-मोनू गैंग ने उन पर हमला कर दिया। 

नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया। इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके। अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हुआ। इस गोलीबारी में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए हैं। फिल्हाल गांव में भारी तनाव है।